भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षद पवन सहरावत रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) में फिर से शामिल हो गये। उन्होंने कहा कि यह अपने परिवार में वापस आने जैसा है। ‘आप’ नेता दुर्गेश पाठक ने यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की। बवाना से पार्षद सहरावत दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की एक महत्वपूर्ण बैठक से पहले फरवरी में भाजपा में शामिल हो गये थे और उन्होंने आरोप लगाया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी में भ्रष्टाचार के कारण उन्हें ”घुटन” महसूस हो रही थी। पाठक ने कहा कि सहरावत आप में वापस आ गये हैं और उनका पार्टी में स्वागत है। सहरावत ने संवाददाताओं से कहा, ”मैं आज अपने परिवार (आप) के पास लौट आया हूं। हम ‘आप’ के काम को आगे बढ़ायेंगे और मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे।