दिल्लीवासियों के हितों की अनदेखी कर रही आप और केन्द्र सरकार : मायावती

36
264

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ सरकारें अपने राजनीतिक हितों को आगे बढ़ाने के लिए आपसी लड़ाई में व्यस्त हैं, जिसके चलते वे दिल्लीवासियों की सेवा करने में विफल रही हैं। एक बयान के मुताबिक, मायावती ने बसपा की दिल्ली इकाई के पदाधिकारियों से भाजपा नीत केंद्र सरकार और आम आदमी पार्टी (आप) शासित दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर प्रतिक्रिया मांगी। बयान के मुताबिक, पार्टी ने पाया कि देश की राजधानी होने के बावजूद, दोनों सरकारों का लोगों की बुनियादी जरूरतों के प्रति उदासीन और ढुलमुल रवैया रहा है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली को ‘बुलडोजर’ के विनाशकारी और विभाजनकारी राजनीतिक खेल से भी आजादी चाहिए।

36 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here