उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में रविवार को तीन मंजिला एक इमारत ढह गई। दिल्ली दमकल सेवा ने यह जानकारी दी। दमकल सेवा ने बताया कि चार लोगों को बचा लिया गया है और यह पता लगाने के लिए तलाश अभियान जारी है कि कहीं मलबे में और लोग तो नहीं दबे हैं। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि घटना की सूचना सुबह करीब पांच बजे मिली और दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।