सीबीआई ने रिश्वत रैकेट का किया भंडाफोड़, रेलवे की तीन अधिकारियों को किया गिरफ्तार

15
269

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने हाजीपुर-मुख्यालय वाले पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) में माल ढुलाई रैक के तरजीही आवंटन में कथित रूप से शामिल एक रिश्वत रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) के तीन अधिकारियों और दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी।

गिरफ्तार किए गए आईआरटीएस अधिकारियों में ईसीआर में मुख्य माल परिवहन प्रबंधक के पद पर तैनात संजय कुमार (1996 बैच), समस्तीपुर में तैनात रूपेश कुमार (2011 बैच) और सोनपुर में तैनात सचिन मिश्रा (2011 बैच) शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों पर माल लदान के लिए रेलवे रैक के तरजीही आवंटन के लिए ईसीआर विक्रेताओं से नियमित रिश्वत लेने का आरोप है। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने कोलकाता स्थित आभा एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के नवल लधा और मनोज कुमार साहा नामक एक व्यक्ति को भी मामले में गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान 46.50 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।

15 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here