विमानन कंपनियों की ‘लूट वाली प्रवृत्ति’ को रोकने में अक्षम केंद्र, विमान के बढ़े किराए को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना

0
75

कांग्रेस ने बढ़ते विमान किराये को लेकर रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह विमानन कंपनियों की ‘लूट वाली प्रवृत्ति’ को रोकने में अक्षम है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया में ट्विटर पर जुबानी जंग देखी गई। सरकार ने पिछले सप्ताह एयरलाइन से कहा था कि विमान टिकट की कीमतों में वृद्धि के बीच उचित किराया सुनिश्चित करने के लिए एक तंत्र तैयार करें। वेणुगोपाल ने शनिवार को कहा था कि अपराधियों ने अगस्त 2022 में विमान किराए पर लगी सीमा को ऐसे समय हटाया जब अर्थव्यवस्था ‘डांवाडोल’ स्थिति में थी। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या यात्रियों को इससे होने वाली परेशानी से बचाने के लिए कोई योजना है।

इस पर पलटवार करते हुए सिंधिया ने ट्वीट किया कि जब वैश्विक अर्थव्यवस्था संकट का सामना कर रही है ‘हमारी अर्थव्यवस्था उम्मीद की किरण के रूप में 6.0 से 6.5 प्रतिशत विकास दर के साथ खड़ी हुई है। सिंधिया की आलोचना करते हुए वेणुगोपाल ने रविवार को एक अन्य ट्वीट में कहा कि आंकड़ों को तोड़-मरोड़ कर और जमीन पर वास्तविक तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने से मध्यम वर्ग की रोजमर्रा की पीड़ा को दूर नहीं किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here