चांदनी चौक क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में सुधार की जरूरत : मुख्यमंत्री गुप्ता

0
42

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को चांदनी चौक में उचित सफाई व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जताई और अधिकारियों से इलाके को साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया। गुप्ता ने आज सुबह चांदनी चौक में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत श्रमदान में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चांदनी चौक क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में सुधार की जरूरत है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ”हमने चांदनी चौक को इसलिए चुना क्योंकि यह एक विरासत स्थल है। यहां रोजाना लाखों लोग आते हैं। यहां धार्मिक स्थल भी हैं और नवरात्र के दौरान कई शोभायात्राएं भी इस क्षेत्र से होकर गुजरती हैं।”

मुख्यमंत्री ने इलाके में पान की पीक के निशान और कूड़ेदानों की कमी की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा, ”मैंने अधिकारियों को इलाके में सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। लेकिन लोगों को भी अपने आसपास सफाई सुनिश्चित करनी होगी। अगर किसी दुकानदार का कर्मचारी आस-पास के इलाके को गंदा कर रहा है, तो उन्हें उसे ऐसा न करने के लिए कहना होगा। अगर कोई दुकानदार ऐसा कर रहा है, तो उसके पड़ोसी दुकानदार को उसे समझाना होगा।” गुप्ता ने यह भी कहा कि उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे उनके पोस्टर दीवारों पर न लगाएं। उन्होंने कहा, ”हमने स्पष्ट निर्देश दिए हैं – हमारे पोस्टर न लगाएं। मुझे इन्हें देखकर खुशी नहीं होगी। कार्यकर्ता चाहें तो होर्डिंग लगा सकते हैं, लेकिन कुछ दिन बाद इन्हें उतार भी देना चाहिए।