दिल्ली सरकार ने झुग्गी-बस्ती वाले क्षेत्रों में पानी के 500 एटीएम लगाने की योजना तैयार की है, जिसके जरिए यहां रहने वाले लोगों को ‘रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ)’ प्रक्रिया से शोधित किया पानी उपलब्ध कराया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। मायापुरी में आरओ संयंत्र का निरीक्षण करने के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि चार एटीएम स्थापित किए जा चुके हैं और पहले चरण में कुल 500 एटीएम लगाने की योजना है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को एक कार्ड दिया जाएगा, जिसके जरिए वह एटीएम से प्रतिदिन 20 लीटर पानी ले सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ये एटीएम उन झुग्गी-बस्ती वाले क्षेत्रों में लगाए जाएंगे, जहां पानी की पाइप लाइन नहीं है। उन्होंने बताया कि ट्यूबवेल के पानी को आरओ संयंत्र में शोधित कर एटीएम के जरिए लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।