मलिक को सीबीआई के समन पर बोले केजरीवाल, आपने डर के समय में बहुत साहस दिखाया है

28
239

केंद्रीय अन्वेषन ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा सत्यपाल मलिक को तलब किये जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल ने इस भय के समय में बहुत साहस दिखाया है और पूरा देश उनके साथ है। अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई ने मलिक से संघ शासित प्रदेश में कथित बीमा घोटाले के सिलसिले में कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं। सीबीआई का यह कदम मलिक के ‘द वायर’ के साथ साक्षात्कार के एक सप्ताह बाद आया है, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर आलोचनात्मक टिप्पणी की थी, खास तौर से उन्होंने जम्मू-कश्मीर के बारे में बोला था। गौरतलब है कि पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य में मलिक राज्यपाल के पद पर आसीन रहे हैं।

मलिक के एक ट्वीट का जवाब देते हुए केजरीवाल ने लिखा, पूरा देश आपके साथ है। ख़ौफ़ के इस दौर में आपने बहुत साहस दिखाया है, सर। वो कायर है, सीबीआई के पीछे छिपा है। जब-जब इस महान देश पर संकट आया, आप जैसे लोगों ने अपने साहस से उसका मुक़ाबला किया। केजरीवाल ने आगे लिखा है, वो अनपढ़ है, भ्रष्ट है, ग़द्दार है। वो आपका मुक़ाबला नहीं कर सकता। आप आगे बढ़ो सर। आप पर गर्व है। मलिक ने अपने ट्वीट में कहा है, मैंने सच बोलकर कुछ लोगों के पापों का पर्दाफाश किया है। शायद इसलिए फोन आया है। मैं किसान का बेटा हूं, मैं घबराऊंगा नहीं।

मैं सच के साथ खड़ा हूं। सीबीआई ने सरकारी कर्मचारियों के लिए समूह चिकित्सा बीमा योजना के ठेके देने और जम्मू-कश्मीर में किरू पनबिजली परियोजना से संबंधित 2,200 करोड़ रुपये के परियोजना में मलिक द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की है। मलिक ने दावा किया था कि 23 अगस्त, 2018 और 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए उन्हें 300 करोड़ रुपये के रिश्वत की पेशकश की गई थी।

28 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here