विश्व कप की ट्रॉफी अब बस एक जीत दूर : केजरीवाल

34
198

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल मैच 70 रन से जीतने के लिए बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी और विश्वास जताया कि टीम फाइनल जीतेगी। केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 70 रन की शानदार जीत के साथ विश्व कप फाइनल में पहुंचने पर टीम इंडिया, क्रिकेट प्रेमियों और सभी देशवासियों को बहुत बहुत बधाई।

विश्व कप की ट्रॉफी अब बस एक जीत दूर है। रविवार को वो ट्रॉफी हमारी होगी। इससे पहले दिन में उन्होंने ऐतिहासिक उपलब्धि तक पहुंचने के लिए विराट कोहली को बधाई दी थी। केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर कहा था, विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 50वें वनडे शतक के साथ ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने पर विराट कोहली को बधाई। रिकॉर्ड को दोबारा लिखने वाला एक सच्चा दिग्गज। आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहें।

34 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here