नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से क्यों नहीं कराया जा रहा: केजरीवाल

14
161

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से क्यों नहीं कराया जा रहा है। केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने इस सप्ताह के शुरू में कहा था कि वह 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करेगी। नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे।

केजरीवाल ने एक ट्वीट में पूछा, प्रधानमंत्री नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से क्यों नहीं करा रहे? आप ने कहा कि यह निराशाजनक है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नहीं कराया जा रहा है। कांग्रेस, वामपंथी दलों, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आप सहित 19 विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है। इन दलों की मांग है कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति से कराया जाना चाहिए।

14 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here