दिल्ली में आज 12,430 नए स्मार्ट क्लासरूम की सौगात देंगे सीएम केजरीवाल

40
366

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 12,430 नए स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन करेंगे। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा देश के सारे भ्रष्टाचारी हमारे ख़िलाफ़ इकट्ठे हो गए हैं। आज हम दल्लिी के स्कूलों में 12,430 अत्याधुनिक क्लासरूम शुरू करके उनको करारा जवाब देंगे। उन्होंने कहा ये देश इन भ्रष्टाचारियों के सामने नहीं झुकेगा। अब देश ने ठान ली है, अब देश आगे बढ़ेगा, बाबा साहिब और भगत सिंह के सपने पूरे होंगे। गौरतलब है कि श्री केजरीवाल 18 फरवरी को पंजाब में चुनाव प्रचार खत्म करके दल्लिी लौटे हैं।

40 COMMENTS

  1. You can conserve yourself and your dearest by way of being wary when buying medicine online. Some pharmacy websites operate legally and sell convenience, reclusion, sell for savings and safeguards over the extent of purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/fr/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here