सीएम केजरीवाल ने सार्वजनिक चर्चा करने का उपराज्यपाल से किया आग्रह

34
258

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से दिल्ली की चुनी हुई सरकार के कामकाज में लगातार दखल देने और मंत्रिपरिषद को दरकिनार कर फैसले लेने पर सार्वजनिक बहस की अपील की है। उपराज्यपाल द्वारा पत्र भेजकर विभिन्न मुद्दों पर निजी चर्चा के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद सीएम केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा है कि चुनी हुई सरकार को दरकिनार करने पर सक्सेना से अपना पक्ष सार्वजनिक करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से सीधे अधिसूचना जारी कराकर 10 एल्डरमैन, पीठासीन अधिकारी और हज कमेटी की नियुक्ति करने पर जनता की ओर से कड़ी आलोचना हुई है।

उन्होंने कहा कि बिजली, स्वास्थ्य, पानी, शिक्षा से संबंधित सभी कानून और अधिनियम सरकार को ‘प्रशासक/उपराज्यपाल’ के रूप में परिभाषित करते हैं, तो क्या ये सभी विभाग सीधे आप ही चलाएंगे? फिर दल्लिी की चुनी हुई सरकार क्या करेगी? क्या यह नर्विाचित सरकार से संबंधित स्थानांतरित विषयों पर सुप्रीम कोर्ट के सभी निर्णयों के विपरीत नहीं होगा? यह सवाल दिल्ली और पूरे देश के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए निजी बातचीत से बेहतर है कि सार्वजनिक चर्चा हो। इससे पहले सक्सेना ने केजरीवाल को पत्र लिखकर उन्हें बैठक के लिए आमंत्रित किया था।

34 COMMENTS

  1. Palatable blog you possess here.. It’s obdurate to on strong calibre writing like yours these days. I justifiably comprehend individuals like you! Withstand mindfulness!! aranitidine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here