भाजपा सांसद पर नहीं, गृह मंत्री के बयान की मांग करने वाले विपक्षी सांसदों पर कार्रवाई हुई: कांग्रेस

39
212

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि यह विडंबना है कि लोकसभा में दर्शक दीर्घा से कूदने वाले व्यक्तियों को प्रवेश दिलाने में मददगार रहे भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन दोनों सदनों में गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग करने वाले विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, यह विडंबना है कि 13 दिसंबर को दो आरोपियों को लोकसभा में प्रवेश दिलाने में मदद करने वाले भाजपा सांसद (सिम्हा) अभी भी अपने पद पर बने हुए हैं।

जबकि उस भाजपा सांसद की भूमिका पर गृहमंत्री से बयान देने की मांग करने वाले, विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के, दोनों सदनों के 93 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ”मोदी है तो यही है! संसद में सोमवार 78 विपक्षी सांसदों को आसन की अवमानना तथा अशोभनीय आचरण के आरोप में निलंबित कर दिया गया, जो संसदीय इतिहास में एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। गत 13 दिसंबर को 33 सदस्यों और राज्यसभा से 45 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया। पिछले बृहस्पतिवार से दोनों सदनों से निलंबित किए गए विपक्षी सांसदों की कुल संख्या 92 हो गई है।

39 COMMENTS

  1. You can keep yourself and your ancestors close being alert when buying panacea online. Some pharmacy websites control legally and offer convenience, privacy, bring in savings and safeguards for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here