प्रधानमंत्री मोदी ने खरगे का अपमान किया: कांग्रेस

37
217

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश की एक चुनावी सभा में यह कहकर उसके अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का अपमान किया है कि ‘कांग्रेस अध्यक्ष को रिमोट से नियंत्रित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस रिमोट का उपयोग करने की अपनी आदत से छुटकारा पाने में असमर्थ है और पहले ‘प्रधानमंत्री रिमोट से नियंत्रित होते थे, इन दिनों कांग्रेस अध्यक्ष रिमोट से नियंत्रित किया जा रहा है।’

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, प्रधानमंत्री मोदी ने धरती पुत्र, हमारी पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खरगे जी का अपमान किया है। यह कोई मामूली राजनीतिक बयान नहीं है, यह उन सभी लोगों पर एक बड़ा हमला है जो शोषित-वंचित पृष्ठभूमि से आते हैं, लेकिन सार्वजनिक जीवन में सफल होने का लक्ष्य रखते हैं। उन्होंने दावा किया, हकीकत में प्रधानमंत्री मोदी यह पचा नहीं पा रहे हैं कि उनकी पार्टी के सामाजिक न्याय के फर्जी दावों के विपरीत यह केवल कांग्रेस ही है जो लोकतांत्रिक तरीके से ऐसे कद्दावर नेताओं को आगे बढ़ाने में सक्षम है। वेणुगोपाल ने कहा, ”खरगे जी की छह दशकों की राजनीतिक यात्रा भारतीय इतिहास में अभूतपूर्व है और लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का काम करती है।

37 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here