तेलंगाना विधानसभा इलेक्शन की तैयारी में जुटी कांग्रेस, चुनाव अभियान समिति का किया गठन, 17 पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए

0
71

कांग्रेस ने तेलंगाना में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव अभियान समिति का गठन किया जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता मधु याक्षी गौड़ करेंगे। पार्टी ने चुनाव तैयारियों की देखरेख के लिए राज्य के सभी 17 लोकसभा क्षेत्रों में पर्यवेक्षक भी नियुक्त किये हैं। पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव अभियान समिति का गठन किया और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की। पूर्व सांसद गौड़ चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं जबकि हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद पी श्रीनिवास रेड्डी को समिति का सह-अध्यक्ष बनाया गया है जबकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता सैयद अजमतुल्लाह हुसैनी को संयोजक नियुक्त किया गया है।

कांग्रेस ने चुनाव अभियान समिति के तहत कार्यकारिणी का भी गठन किया है जिसमें 37 नेता सदस्य और कई अन्य पदाधिकारी विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। पार्टी ने राज्य के सभी 17 लोकसभा क्षेत्रों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की है। प्रकाश राठौर को अदिलाबाद, श्रीनिवास माने को भोंगीर, प्रसाद अब्बया को हैदराबाद, क्रिस्टोफर तिलक को करीमनगर और आरिफ नसीम खान को खम्मम लोकसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है। कांग्रेस के अनुसार नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक विधानसभा चुनाव की तैयारियों की देखरेख करेंगे। पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए ज्यादातर नेताओं का संबंध महाराष्ट्र और कर्नाटक से है। तेलंगाना में इस साल नवंबर- दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सत्तारूढ़ है जिसे कांग्रेस कड़ी चुनौती देने का प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here