सरकारी मशीनरी जी20 के ‘इवेंट मैनेजमेंट’ में व्यस्त, महंगाई की चिंता कहां है: कांग्रेस

36
217

कांग्रेस ने खुदरा मुद्रास्फीति में उछाल को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि जब देश में महंगाई बढ़ रही है, प्रगति धीमी है और लोगों की आय नहीं बढ़ रही है, तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजनीतिक विरोधियों को बदनाम करने में लगे हुए हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि मोदी सरकार की पूरी मशीनरी जी20 के ‘इवेंट मैनेजमेंट’ में ऐसे व्यस्त हो गई है कि उसे महंगाई की चिंता कहां है। सब्जियों तथा अन्य खाने का सामान महंगा होने से खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में उछलकर 15 महीने के उच्च स्तर 7.44 प्रतिशत पर पहुंच गयी।

सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति इस वर्ष जून में 4.87 प्रतिशत, जबकि पिछले साल जुलाई में यह 6.71 प्रतिशत थी। रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, मोदी सरकार की पूरी मशीनरी जी20 के इवेंट मैनेजमेंट में व्यस्त हो गई है तो जुलाई, 2023 में उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति दर में भारी उछाल की उसे चिंता कहां हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ”विकास की गति तेज नहीं है, आय नहीं बढ़ रही है और फिर भी सब्ज़ियों, दालों, दूध और मसालों सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं, लेकिन प्रधानमंत्री हमेशा की तरह अपने राजनीतिक विरोधियों को गाली देने, गलत बयानी करने और बदनाम करने में व्यस्त हैं।

36 COMMENTS

  1. Palatable blog you procure here.. It’s severely to assign great quality article like yours these days. I really appreciate individuals like you! Take guardianship!! this

  2. Good blog you be undergoing here.. It’s hard to espy great status article like yours these days. I honestly recognize individuals like you! Go through care!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here