कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बृहस्पतिवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के एकमात्र मुख्यमंत्री हैं जो पूरे अधिकार मांग रहे हैं और काम नहीं कर पाने के लिए बाहरी तत्वों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित 15 वर्षों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं, जिन्होंने अपने समय में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार होने पर भी इन्हीं अधिकारों के साथ कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। खेड़ा ने कहा, ”हमने जब भी केंद्र सरकार से मांग उठाई, हमने उसके साथ मिलकर काम करने की कोशिश की और सफलतापूर्वक काम किया।
150 फ्लाईओवर बनाए गए, मेट्रो शुरू की गई और सीएनजी/स्वच्छ ईंधन लाया गया और उद्योगों को स्थानांतरित किया गया। उन्होंने यह दावा भी किया कि केजरीवाल अनोखे हैं जो दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में पूरे अधिकार देने पर जोर दे रहे हैं, जबकि अन्य किसी नेता ने मुख्यमंत्री होते हुए ऐसी मांग नहीं की। उन्होंने कहा, क्या वजह है कि इकलौते अरविंद केजरीवाल सारे अधिकार मांग रहे हैं? मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा, सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित किसी ने ऐसा नहीं किया। लेकिन अरविंद केजरीवाल इकलौते मुख्यमंत्री हैं जो काम करने के लिए पूरे अधिकार चाहते हैं। आप अपनी नाकामी के लिए बाहरी कारकों को जिम्मेदार ठहराते हैं। खेड़ा ने कहा, हिंदी मुहावरा ‘नाच ना जाने, आंगन टेड़ा’ केजरीवाल पर सही बैठता है।