कांग्रेस नेताओं ने असम मुख्यमंत्रियों के खिलाफ सीबीआई की जांच की मांग को लेकर दिया धरना

39
307

कांग्रेस की असम इकाई के कई नेताओं ने सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के कई मामलों में संलिप्तता का आरोप लगाया और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई नेताओं ने इस मांग को लेकर आज यहां जंतर-मंतर पर धरना दिया। इस धरने में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा, सांसद अब्दुल खालिक और कई अन्य नेता शामिल हुए।

कांग्रेस ने सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल को पत्र लिखकर सरमा और उनके परिवार से कथित तौर पर संबंधित सात मामलों का उल्लेख किया तथा सीबीआई जांच की मांग की। रमेश ने ट्वीट कर कहा, ”असम प्रदेश कांग्रेस के मेरे साथियों ने भाजपा की ‘वाशिंग मशीन’ से आशीर्वाद हासिल करने वाले मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा के खिलाफ सात मामलों में सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने सवाल किया, ”मुख्यमंत्री के खिलाफ सबूत पुख्ता हैं, क्या सीबीआई को उसका काम करने का दिया जाएगा? जितेंद्र सिंह ने कहा, मुख्यमंत्री सरमा के खिलाफ धरने में शामिल हुआ। प्रदेश कांग्रेस कमेंटी मुख्यमंत्री और उनके परिवार के खिलाफ कई मामलों में सीबीआई जांच की मांग करती है।

39 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here