कच्चे तेल के दाम लुढ़क रहे हैं, पर मोदी सरकार की लूटखोरी पर कोई लगाम नहीं: खरगे

0
47
mallikarjun kharge
mallikarjun kharge

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें गिरने के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम नहीं करने को लेकर बृहस्पतिवार को नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा। खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में एक चार्ट भी डाला, जिसमें कहा गया कि 19 महीनों में कच्चे तेल की कीमत 31 फीसदी कम हो गई है, लेकिन मंत्री का कहना है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई कमी नहीं होगी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पोस्ट में कहा, ”कच्चे तेल के दाम लुढ़क रहे हैं, पर मोदी सरकार की लूटखोरी पर कोई लगाम नहीं है। मोदी जी के मंत्री कह रहे हैं कि ‘तेल कंपनियों से दाम घटाने के बारे में कोई बात नहीं हुई है।’ तेल कंपनियां हर एक लीटर पेट्रोल पर जनता से आठ से 10 रुपये और डीजल पर तीन से चार रुपये मुनाफा कमा रही हैं। खरगे ने कहा, ”देश भाजपा के ‘अच्छे दिन’ के झूठे भाषणों और खोखले विज्ञापनों में… 50 सालों में सबसे कम हुई ‘जनता की बचत’ का हिसाब ढूंढ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here