Gujarat Assembly Election: गुजरात चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, 43 उम्मीदवारों की जारी की पहली लिस्ट

39
290

नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस के चुनाव प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक ने शुक्रवार देर रात गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मोढवाडिया को पोरबंदर से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने पहली सूची में जिन प्रमुख नेताओं को टिकट दिया है उनमें घाटियोदिया से अमीबेन याज्ञनिक, राजकोट दक्षिण से हितेशभाई वोरा, गांधीधाम से भारत सोलंकी, अकोटा से ऋत्विक जोशी, रावपुरा से संजय पटेल शामिल हैं।

गौरतलब है कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को तथा शेष 93 सीटों के लिए पांच दिसंबर को मतदान होना है। चुनाव परिणाम आठ दिसंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ घोषित होंगे।

39 COMMENTS

  1. You can protect yourself and your stock nearby being heedful when buying pharmaceutical online. Some pharmacy websites operate legally and offer convenience, secretiveness, bring in savings and safeguards over the extent of purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here