केंद्र सरकार बांग्लादेश सीमा पर मवेशियों की तस्करी को रोकने में विफल क्यों रही : कांग्रेस

42
179

नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पश्चिम बंगाल के मालदा में होने जा रही जनसभा से पहले, शुक्रवार को राज्य से संबंधित कुछ विषय उठाए और सवाल किया कि प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली सरकार बांग्लादेश सीमा पर मवेशियों की तस्करी को रोकने में विफल क्यों साबित हुई ? प्रधानमंत्री मोदी आज मालदा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “पश्चिम बंगाल में मालदा के दौरे पर प्रधानमंत्री के लिए प्रश्न : प्रधानमंत्री ने मालदा में नदी का कटाव रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं किया? मालदा हवाई अड्डे के बारे में क्या कहेंगे ? प्रधानमंत्री ने मवेशियों की अवैध तस्करी रोकने के लिए क्या किया है।

उन्होंने दावा किया कि हर साल मालदा जिले के हजारों परिवार गंगा और फुलाहार नदियों के भूमि कटाव के कारण भयावह बाढ़ का सामना करते हैं। रमेश ने कहा, “जिले का अधिकतर हिस्सा केंद्र सरकार द्वारा संचालित फरक्का बैराज के क्षेत्र में है और इसलिए इसकी जिम्मेदारी मोदी सरकार की है। सत्ता में आने के 10 साल बाद और नमामि गंगे के लिए उदार कागजी आवंटन के बावजूद, मोदी सरकार ने मालदा के अनुसूचित जाति और ओबीसी परिवारों को नदी के कटाव की विकराल समस्या से बचाने के लिए एक भी हस्तक्षेप क्यों नहीं किया है?” रमेश ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने लगभग 10 वर्षों से मालदा हवाई अड्डे की उपेक्षा की है, जबकि 2014 में प्रधानमंत्री के सत्ता में आने तक राज्य सरकार एक रनवे बना चुकी थी। उनके अनुसार, बांग्लादेश सीमा के पार मवेशियों की तस्करी हाल के वर्षों में एक प्रमुख मुद्दा बनकर उभरी है, जिसे अक्सर खुद प्रधानमंत्री ने उठाया है। रमेश ने दावा किया, ” प्रधानमंत्री यह बताने में असफल रहे कि केंद्र और विभिन्न राज्यों में भाजपा सरकारों की विफलता के कारण पशु तस्करी एक वास्तविकता है। राष्ट्रीय स्तर पर, बीएसएफ और सीमा शुल्क विभाग तस्करी माफिया को सहायता और बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार हैं।” उन्होंने सवाल किया कि बांग्लादेश में मवेशियों की अवैध तस्करी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने पिछले 10 वर्षों में क्या किया है?

42 COMMENTS

  1. Proof blog you possess here.. It’s obdurate to assign elevated worth belles-lettres like yours these days. I honestly recognize individuals like you! Rent care!! this

  2. You can conserve yourself and your ancestors by way of being cautious when buying pharmaceutical online. Some pharmaceutics websites control legally and put forward convenience, reclusion, cost savings and safeguards for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/fr/

  3. Greetings! Extremely serviceable recommendation within this article! It’s the petty changes which choice turn the largest changes. Thanks a portion towards sharing!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here