कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में अपने विधायक दल के उप नेता हेमंत सत्यदेव कटारे पर मामला दर्ज होने का हवाला देते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के घोटालों का खुलासा करने वाले कटारे के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति की जा रही है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता झुकेगा नहीं, लड़ेगा। भोपाल पुलिस ने 2004-09 के दौरान कथित तौर पर नियमों का उल्लंघन कर एक कंपनी को भूखंड आवंटित करने के मामले में राज्य विधानसभा में विपक्ष के उपनेता हेमंत कटारे और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा भोपाल विकास प्राधिकरण के तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कटारे ने एक वीडियो जारी कर कहा कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए झूठा मामला दर्ज कराया गया है। रमेश ने कटारे का वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”अजब-गजब मध्य प्रदेश भाजपा सरकार! नर्सिंग घोटाले एवम् परिवहन घोटाले का खुलासा करने वाले उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत सत्यदेव कटारे पर फर्जी मुकदमा दर्ज, लेकिन घोटाले में शामिल एक आरक्षक जिसकी 100 करोड़ रू से अधिक की संपत्ति मिली, इस प्रकरण में भाजपा के मंत्री एवं किसी भी अफसर पर कोई प्राथमिकी नहीं, कोई कार्रवाई नहीं।” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की मोहन यादव सरकार बदले की राजनीति कर रही है तथा कटारे की 70 वर्षीय मां तक को आरोपी बना दिया गया। कांग्रेस नेता ने कहा, ”जो भ्रष्टाचार उजागर कर रहा है, उसी की आवाज दबाने की साजिश हो रही है। पूरे मध्यप्रदेश के लोगों को इस अत्याचार के खिलाफ अवाज उठानी चाहिए। कांग्रेस का कार्यकर्ता झुकेगा नहीं, लड़ेगा! पूरा कांग्रेस परिवार इस अत्याचार के खिलाफ आपके साथ है।