‘इंडिया’ गठबंधन के नेता चुनाव नतीजों के बाद बैठक करेंगे: कांग्रेस

17
103

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेता लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद इस संबंध में बैठक करेंगे। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह जानकारी देने के साथ ही उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि चुनाव परिणाम के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता बैठक कर आकलन करेंगे तथा राष्ट्रपति से मिलने के अलावा संवादददाता सम्मेलन को संबोधित करने या विरोध प्रदर्शन करने समेत कई विकल्पों पर भी विचार कर सकते हैं। रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘परिणाम घोषित होने के बाद जाहिर तौर पर ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता मिलेंगे। इसका जो भी अन्य अर्थ लगाया जा रहा है वो पूरी तरह से भ्रामक और गलत है।’ मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे आरंभ होगी।

अधिकतर ‘एग्जिट पोल’ में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को प्रचंड बहुमत मिलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। अधिकतर सर्वेक्षणों में राजग को 350 से अधिक सीट मिलने की संभावना जताई गई है। अगर असल परिणाम भी एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक रहते हैं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार बड़े बहुमत के साथ सत्ता संभालेंगे। कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य घटक दलों ने एग्जिट पोल को खारिज कर दिया और दावा किया कि विपक्षी गठबंधन अगली सरकार बनाएगा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा था, ”इसे एग्जिट पोल नहीं कहा जाता है बल्कि इसका नाम ‘मोदी मीडिया पोल’ है। यह मोदी जी का पोल है, यह उनका ‘फैंटेसी पोल’ है।” कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि ‘इंडिया’ गठबंधन 295 से अधिक सीटें जीतेगा और सरकार बनाएगा।

17 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here