कांग्रेस ने जी20 शिखर सम्मेलन के संयुक्त घोषणापत्र का हवाला देते हुए बुधवार को सवाल किया कि क्या अगले साल सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले बजट में अरबपतियों पर प्रभावी ढंग से कर सुनिश्चित करने की बात प्रतिबिंबित होगी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि जी20 के संयुक्त घोषणापत्र के 20वें पैरा में इस बात का उल्लेख है कि एक विशिष्ठ सीमा से अधिक संपत्ति के मालिक व्यक्तियों पर प्रभावी ढंग से कर सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज से 75 दिनों से भी कम समय में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेंगी। क्या यह सर्वसम्मति उसमें प्रतिबिंबित होगी?’ रमेश ने यह भी कहा कि एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में ऐसे 334 अरबपति हैं, जिनमें से हर किसी की संपत्ति एक अरब डॉलर से अधिक है तथा यह समूह लगातार बढ़ रहा है।