कांग्रेस ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता संबंधी दावा एक बार फिर से किए जाने के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई आश्चर्य नहीं कि ‘ट्रंप के अच्छे दोस्त अब उन्हें गले लगाना नहीं चाहते’। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि ट्रंप ने यह दावा 54 बार किया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने एक ताजा बयान में फिर यह दावा किया है कि उन्होंने व्यापार नहीं करने का हवाला देकर भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल मई में संघर्ष विराम करवाया था। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के दौरान “सात ब्रांड न्यू और शानदार विमान” मार गिराए गए थे। रमेश ने ट्रंप के ताजा बयान का वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “अब तक उन्होंने यह बात 54 बार कही है।
उन्होंने यह बात अमेरिका, कतर, सऊदी अरब, मिस्र और ब्रिटेन में कही है। उन्होंने यह बात उड़ान के दौरान भी कही है और ज़मीन पर भी।” कांग्रेस नेता का कहना है कि अब राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार शाम जापान में उद्यमियों को संबोधित करते हुए यह बात एक बार फिर दोहराई। उन्होंने कटाक्ष किया, कोई आश्चर्य नहीं कि नई दिल्ली में उनके (ट्रंप) अच्छे दोस्त अब उन्हें गले लगाना नहीं चाहते। अमेरिकी राष्ट्रपति कई बार यह दावा भी कर चुके हैं कि उन्होंने इस साल मई में शुल्क लगाने और और व्यापार नहीं करने की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाया था। भारत भी बार-बार यह स्पष्ट करता रहा है कि इस साल मई में पाकिस्तान के सैन्य परिचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) द्वारा संपर्क किए जाने पर सैन्य कार्रवाई रोकने पर विचार हुआ था।

