नई दिल्ली। कांग्रेस लोकसभा चुनाव के छठे और सातवें चरण से पहले महिलाओं तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए तैयार है और इसके लिए उसने अपनी प्रस्तावित “महालक्ष्मी” योजना पर केंद्रित 40 लाख से अधिक पर्चे बांटने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत गरीब परिवार की महिला को हर साल एक लाख रुपये दिए जाएंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। एक वीडियो संदेश में सोनिया गांधी ने पिछले सप्ताह कहा था कि देश की महिलाएं “गंभीर संकट” के बीच कठिन समय का सामना कर रही हैं और पार्टी की प्रस्तावित ‘महालक्ष्मी’ योजना उनके जीवन को बदलने में मदद करेगी।
उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा था,कांग्रेस की ‘महालक्ष्मी’ योजना गारंटी देती है कि हम गरीब परिवार की महिला को हर साल एक लाख रुपये देंगे।” सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस छठे और सातवें चरण के चुनाव से पहले निर्वाचन क्षेत्रों में “महालक्ष्मी” योजना पर केंद्रित 40 लाख से अधिक पर्चे वितरित करने के लिए तैयार है। शनिवार को दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘महालक्ष्मी’ योजना का जिक्र किया। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सत्ता में आने पर पार्टी इस योजना को लागू करने की बात कह रही है। उन्होंने कहा था, “हम करोड़ों लखपति बनाएंगे।
योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले सभी परिवारों की सूची तैयार की जाएगी और प्रत्येक परिवार से एक महिला को चुना जाएगा और ‘इंडिया’ गठबंधन उन्हें एक साल में एक लाख रुपये (प्रति माह 8,500 रुपये जमा करके) देगा।” सूत्रों ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान कई महिलाओं ने गांधी से मुलाकात की और उनसे अपनी शिकायतें साझा कीं। इसके बाद कांग्रेस प्रस्तावित महालक्ष्मी योजना लेकर आई। महालक्ष्मी योजना उन प्रमुख पांच गारंटियों में से एक है, जिसका वादा कांग्रेस ने किया है। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 25 मई को मतदान होगा जबकि सातवें और अंतिम चरण का मतदान एक जून को होगा। वोटों की गिनती चार जून को होगी।