Delhi today news: दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 965 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 4.71 प्रतिशत रही। राजधानी में संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार शहर में एक दिन पहले कुल 20,480 नमूनों की जांच की गयी। बुधवार को राजधानी में संक्रमण के 1,009 मामले सामने आए थे जो 10 फरवरी के बाद सर्वाधिक थे। बुधवार को एक संक्रमित की मौत हो गई। पिछले कुछ दिन से दिल्ली में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी 11 अप्रैल को 601 से बढ़कर अब 2,970 पहुंच गई है। हालांकि, आंकड़ों के अनुसार अस्पताल में रोगियों के भर्ती होने की दर अभी कम है और कुल उपचाराधीन मरीजों में से तीन प्रतिशत से भी कम को अस्पतालों में भर्ती कराने की जरूरत पड़ रही है।
दिल्ली में संक्रमित की मौत ने फिर बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में कोरोना के मिले 1000 से ज्यादा मरीज