दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,017 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण की दर 29.68 प्रतिशत रही, जो 15 महीनों में सबसे अधिक है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,24,244 हो गई।
चार मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 26,567 हो गई है। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,634 मामले सामने आये थे जबकि तीन लोगों की मौत हो गई थी और इस दौरान संक्रमण की दर 29.68 प्रतिशत रही थी। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,396 मामले सामने आये थे और संक्रमण की दर 31.9 प्रतिशत रही थी।