राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Covid-19) के 1,490 नए मामले सामने आये और इस दौरान इस बीमारी से संबंधित दो लोगों की मौत हुई हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 32 हजार 248 लोगों की कोविड जांच की गई। जिसके बाद 1490 नये मामले सामने आये हैं। इस दौरान राज्य में संक्रमण दर 4.62 प्रतिशत रही। इस बीच 1070 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी से सटे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ इलाकों में पिछले दो हफ्तों में नये मामलों में तेजी देखी गई है। हालांकि दल्लिी सरकार ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह स्थिति पर नजर रखे हुए है और कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है।
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के एक दिन में 1300 से ज्यादा मामले मिले, एक संक्रमित की मौत