देश में पिछले 24 घंटे में केरल और राजस्थान में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 33 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच लाख चार हजार 572 हो गई है। इसी दौरान केरल में सबसे अधिक 32 लोगों की मौत हुई हैं जबकि राजस्थान में एक व्यक्ति ने दम तोड़ा। शनिवार को 2,710 नये मामले सामने आए हैं इसी के साथ कुल मामलों चार करोड़ 31 लाख 50 हजार 215 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,685 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं और इसी के साथ अब तक कुल चार करोड़ 26 लाख सात हजार 177 मरीज कोविड से उबर चुके हैं।
देश में इस वक्त कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है। वहीं, सक्रिय दर 0.04 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। केरल में कोरोना वायरस के 221 सक्रिय मामले बढ़कर 4,723 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 480 बढ़कर 64,79,380 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 32 बढ़कर 69,686 हो गई है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 207 बढ़कर 2,568 हो गई है। वहीं, 329 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 77,34,439 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,858 पर स्थिर है।
कनार्टक में सक्रिय मामले 50 बढ़कर 1,827 हो गए। इस दौरान 121 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 39,09,369 हो गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 40,106 पर स्थिर है। दिल्ली में सक्रिय मामले 34 घटकर 1627 हो गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 479 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 18,77,677 हो गई है। अभी तक इस महामारी से 26208 लोगों की मौत हो चुकी है।