आप के नवनिर्वाचित पार्षद दिल्ली के कोने कोने की सफाई कर रहे हैं: केजरीवाल

37
279

आम आदमी पार्टी (आप) के नवनिर्वाचित पार्षद सफाई कर्मचारियों के साथ दिल्ली के कोने-कोने की सफाई कर रहे हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह बात कही और माना कि सभी पार्षदों को सफाई कार्य में शामिल होना चाहिए।केजरीवाल ने हिंदी में किए गए ट्वीट के अलावा अपनी पार्टी की एक महिला पार्षद का पोस्ट साझा किया जिसने अपने वार्ड में एक स्थान की सफाई से पहले और इसके बाद की तस्वीर ट्वीटर पर साझा की थी। दिल्ली नगर निगम का चुनाव गत चार दिसंबर को हुआ था जिसमें आप को 250 में से 134 सीट पर जीत मिली।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, कई दिनों से इस तरह की तस्वीरें कई इलाकों से मिल रही हैं। आप के नवनिर्वाचित पार्षद दिल्ली के कोने-कोने को सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर साफ कर रहे हैं। इन कर्मचारियों को पहले खराब कहा जाता था, लेकिन अब वे इतना अच्छा काम कर रहे हैं। इसी तरह सभी पार्षदों को अपने क्षेत्र की सफाई में शामिल होना चाहिए। नगर निकाय चुनाव में स्वच्छता आप का एक अहम चुनावी वादा था।

37 COMMENTS

  1. Palatable blog you procure here.. It’s intricate to find strong status belles-lettres like yours these days. I justifiably appreciate individuals like you! Take guardianship!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here