दिल्ली में खुदरा मुद्रास्फीति सबसे कम, गुजरात के लोगों को भी आप को मौका देना चाहिए: सीएम केजरीवाल

29
212

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में खुदरा मुद्रास्फीति निम्नतम स्तर पर है और गुजरात के मतदाताओं को अगले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को मौका देना चाहिए ताकि राज्य की जनता महंगाई से बच सके। केजरीवाल ने ट्वीट करके दिल्ली में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) की तुलना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में सीपीआई से की और कहा कि दिल्ली की तुलना में इन राज्यों में सीपीआई अधिक है।

उन्होंने ट्वीट किया, महंगाई के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली मॉडल अच्छा साबित हुआ है। केंद्र सरकार के आंकड़े दिखाते हैं कि दिल्ली का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक चार प्रतिशत है जो देश के अन्य राज्यों में सबसे कम है। दूसरी तरफ, भाजपा के शासन वाले गुजरात, उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश में महंगाई 8 प्रतिशत की दर पर है। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग अब तय करें और महंगाई से बचने के लिए केजरीवाल को मौका दें।

29 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here