प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल दिल्ली सरकार के स्कूली छात्रों की संख्या में तीन गुना वृद्धि : केजरीवाल

41
344

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि पिछले दो वर्षों में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने वाले सरकारी स्कूली के छात्रों की संख्या में तीन गुना वृद्धि हुई है। केजरीवाल ने त्यागराज स्टेडियम में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में सफलता हासिल करने वाले छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हर बच्चे को समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिलेगी तब तक देश का विकास नहीं हो सकता। केजरीवाल ने कहा, यह स्टेडियम आज सफल छात्रों से भरा हुआ है क्योंकि इस वर्ष 1,391 छात्रों ने नीट के लिए अर्हता प्राप्त की जबकि 730 छात्रों ने जेईई-मेन और 106 छात्रों ने जेईई-एडवांस्ड में सफलता हासिल की। दो साल पहले, 64 छात्रों ने जेईई-एडवांस्ड, 384 छात्रों ने जेईई-मेन और 496 छात्रों ने नीट में सफलता प्राप्त की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की तरक्की के लिए शिक्षा जरूरी है।

उन्होंने कहा, देश के विकास के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। दिल्ली में सरकारी स्कूल पहले खराब स्थिति में हुआ करते थे, लेकिन, अब छात्रों के माता-पिता भी उन्हीं सरकारी स्कूलों में हमारे द्वारा लाए गए परिवर्तन को स्वीकार करते हैं। केजरीवाल ने कहा, ये बच्चे देश का भविष्य हैं और ये अपनी प्रतिभा से दिल्ली और देश का नाम रोशन करेंगे। मैं देश के सभी बच्चों को वही शिक्षा देना चाहता हूं जो इस देश ने मुझे दी है। गौरतलब है कि केजरीवाल ने स्वयं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)- खड़गपुर से पढ़ाई की है। उन्होंने कहा, हम शिक्षा के महत्व को समझते हैं और दिल्ली सरकार के स्कूल पूरी तरह से बदल गए हैं, जो 2013-14 में बहुत खराब स्थिति में थे। जब मैंने आईआईटी से अपनी पढ़ाई पूरी की थी तो उस समय 90 प्रतिशत छात्र विदेश जाते थे, मैं भी जा सकता था, लेकिन नहीं गया।

उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि अगर सभी अच्छे छात्र विदेश चले जाएंगे तो देश की सेवा कौन करेगा। मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा कि जब वे अपना भविष्य तय करें, तो देश को हमेशा खुद से पहले रखें। केजरीवाल ने कहा, भारत हमारी मातृभूमि है, लेकिन अक्सर लोग अपने जीवन और पैसा कमाने में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि उन्हें इस महत्वपूर्ण पहलू का एहसास ही नहीं होता। प्रत्येक शिक्षित व्यक्ति में समाज के लिए कुछ अच्छा करने की शक्ति होती है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि जब सरकारी स्कूल का कोई छात्र आईआईटी और एम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला पाता है, तो यह न केवल उसकी खुद की प्रगति को बढ़ावा देता है, बल्कि लाखों वंचित बच्चों में भी आशा जगाता है।
आतिशी ने कहा, इस बार दिल्ली के सरकारी स्कूलों की लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है।

यह मुझे खुशी से भर देता है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली हमारी लड़कियां उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर रही हैं और जेईई और नीट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में उत्तीर्ण हो रही हैं। आतिशी ने कहा कि उन्हें वह समय अच्छी तरह याद है जब 2016-17 में दिल्ली सरकार के स्कूलों के छात्रों ने सफलतापूर्वक आईआईटी और नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और उन्हें उनके साथ हुई बातचीत याद है। उन्होंने कहा, हालांकि, आज, दिल्ली के स्कूलों में शैक्षिक क्रांति और अरविंद केजरीवाल के दूरदर्शी दृष्टिकोण के कारण नीट और जेईई के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या तीन गुना हो गई है। यह उपलब्धि गरीब परिवारों के लाखों बच्चों के लिए प्रेरणा का काम करेगी।

41 COMMENTS

  1. You can shelter yourself and your stock by way of being wary when buying panacea online. Some pharmaceutics websites operate legally and sell convenience, privacy, cost savings and safeguards for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/es/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here