दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान रविवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। अभी राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश महासचिव मनोज सोराठिया ने बताया कि ‘आप’ के संयोजक केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री मान इन दो दिन में भावनगर, मेहसाणा और बनासकांठा जिलों में जन सभाएं करेंगे।
सोराठिया ने पत्रकारों से कहा, वह रविवार को दोपहर में भावनगर पहुंचेंगे और वहां एक जनसभा संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि सोमवार को दोनों नेता मेहसाणा जिले के उंझा और बनासकांठा जिले के दीसा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सोराठिया ने कहा, दो दिन के दौरे पर दोनों नेता स्थानीय नेताओं से मुलाकात करेंगे और राज्य में आप के नेताओं के साथ आगामी चुनाव को लेकर बैठकें भी करेंगे। केजरीवाल ने हाल के दिनों में कई बार गुजरात का दौरा किया है और उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर राज्य के लोगों के कल्याण के लिए कई वादे किए हैं।