‘श्रेय छीनने की तुच्छ राजनीति’ कर रहे हैं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल: एनडीएमसी उपाध्यक्ष

41
308

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 4,500 से अधिक कर्मचारियों को नियमित करने के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र पर ‘श्रेय छीनने की तुच्छ राजनीति’ करने का आरोप लगाया। उपाध्याय ने एक बयान में केजरीवाल से दिल्ली जल बोर्ड तथा शहर के अन्य सरकारी विभागों के करीब 40,000 अस्थायी और ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित करने पर ध्यान लगाने देने को कहा।

गौरतलब है कि केजरीवाल ने छह फरवरी को गृह मंत्री शाह को पत्र लिखकर अनियमित कर्मचारियों (आरएमआर) को स्थायी करने के लिए एनडीएमसी में ग्रुप ‘सी’ पदों के भर्ती नियमों के मसौदे को स्वीकृति देने की मांग की थी। केजरीवाल ने कहा था कि ये ”बहुत गरीब लोग” हैं और उनमें से कई पिछले 20-25 साल” से नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के लिए काम कर रहे हैं।

एनडीएमसी के दिहाड़ी कामगारों के एक प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में उपाध्याय ने कहा कि नगर निकाय करीब 4,500 आरएमआर कर्मचारियों को स्थायी करने की प्रक्रिया तेजी से पूरी कर रहा है तथा उनकी सेवाएं जल्द ही नियमित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह खेदजनक है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को जब यह पता चला कि एनडीएमसी कर्मचारियों को नियमित करने की प्रक्रिया पूरी करने वाला है तो उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर श्रेय छीनने की कोशिश की। एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने कहा कि यह केजरीवाल का तीसरा कार्यकाल है लेकिन उन्होंने पहले कभी इस मुद्दे को नहीं उठाया और आज जब काम किया जा रहा है तो पत्र लिखकर श्रेय छीनने की राजनीति की जा रही है।

41 COMMENTS

  1. You can shelter yourself and your stock close being alert when buying pharmaceutical online. Some druggist’s websites operate legally and offer convenience, solitariness, rate savings and safeguards as a replacement for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/es/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here