केंद्र ने सभी एजेंसियों को मेरे खिलाफ उतार दिया जैसे कि मैं सबसे बड़ा आतंकवादी हूं: सीएम केजरीवाल

44
221

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह सभी केंद्रीय एजेंसियों को उनके खिलाफ इस तरह उतार रही है जैसे कि वह सबसे बड़े आतंकवादी हों। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने यहां द्वारका में एक स्कूल भवन की आधारशिला रखने के बाद यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा, ”केंद्र दिल्ली में सबकुछ रोकने की कोशिश करता है। हम दिल्ली में लोगों को घर तक राशन पहुंचाने की सेवा देना चाहते थे लेकिन केंद्र ने इसे रोक दिया। लेकिन भगवान की कृपा से, हमने पंजाब में सरकार बनाई। शनिवार को मैं पंजाब में रहूंगा जहां हम घर तक राशन पहुंचाने की योजना शुरू करेंगे।

केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र ने अपनी सभी एजेंसियों को उनके खिलाफ उतार दिया है। उन्होंने कहा, ”आप अखबारों में पढ़ते होंगे कि केजरीवाल को ईडी का नोटिस, सीबीआई का नोटिस, दिल्ली पुलिस का नोटिस मिला है। उन्होंने सभी एजेंसियों को मेरे खिलाफ तैनात कर दिया है जैसे कि मैं सबसे बड़ा आतंकवादी हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें ‘भ्रष्ट’ बताया जा रहा है। उन्होंने रेखांकित किया कि कैसे वह मुफ्त बिजली और दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में मुफ्त इलाज प्रदान करते हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘वे कहते हैं, मैं चोर हूं। आप मुझे बताएं, क्या कोई व्यक्ति जो बच्चों को मुफ्त शिक्षा देता है वह चोर है या वह व्यक्ति जो सरकारी स्कूल बंद कर देता है?

44 COMMENTS

  1. You can shelter yourself and your stock close being heedful when buying pharmaceutical online. Some pharmaceutics websites function legally and sell convenience, privacy, bring in savings and safeguards for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/fr/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here