चंडीगढ़ के महापौर का इस्तीफा दर्शाता है कि भाजपा ने अनुचित तरीके से चुनाव जीता : केजरीवाल

0
46

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मनोज सोनकर का चंडीगढ़ के महापौर पद से इस्तीफा देना दर्शाता है कि उन्होंने अनुचित तरीकों का इस्तेमाल कर चुनाव जीता। दिल्ली विधानसभा के बाहर केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, अब महापौर ने इस्तीफा दे दिया है तो यह स्पष्ट है कि वहां कुछ संदिग्ध है। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि उन्होंने अनुचित तरीकों से चुनाव जीता। केजरीवाल ने आरोप लगाया, इसी तरह वे (भाजपा) अन्य चुनाव भी जीतते हैं, यदि वे नहीं जीतते तो जीतने वाली पार्टी से नेताओं को खरीदते हैं। यदि चुनाव गलत तरीके से जीते जाते हैं तो एक लोकतांत्रिक देश कैसे काम करेगा? उन्हें (भाजपा) उस पार्टी को सरकार चलाने देना चाहिए जिसने चुनाव जीता है।

सोनकर ने रविवार को चंडीगढ़ के महापौर पद से इस्तीफा दे दिया और आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद-नेहा, पूनम और गुरचरण काला-भाजपा में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी पर पलटवार करते हुए भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि पार्षद अपनी इच्छा से भाजपा में शामिल हुए और आरोप लगाया कि आप ने उन नेताओं से झूठे वादे किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here