‘राम राज्य’ में सभी के लिए बेहतर और नि:शुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं होनी चाहिए: सीएम केजरीवाल

41
202

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई ‘राम राज्य’ की कल्पना करता है तो उसमें सभी को बेहतर और नि:शुल्क शिक्षा तथा स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं मिलनी चाहिए। केजरीवाल ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं मिलनी चाहिए तथा आम आदमी पार्टी (आप) नीत दिल्ली सरकार इस दिशा में काम करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने दिल्ली में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के लिए एक प्रमुख विस्तार योजना की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने दिल्ली सरकार के तहत आने वाले अरुणा आसफ अली अस्पताल की नयी ओपीडी (बाह्य रोग विभाग) इमारत का उद्घाटन किया और वहां मरीजों से बातचीत भी की। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रही है और इन दोनों ही क्षेत्रों में सुविधाओं का बड़े पैमाने पर विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में अभी करीब 10,000 बिस्तर हैं।

उन्होंने कहा कि 11 नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं और पुराने अस्पतालों में बुनियादी ढांचे को उन्नत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में 16,000 और बिस्तर उपलब्ध कराए जाएंगे। आगामी दशहरा और दीपावली उत्सव के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ”हम भगवान राम की पूजा करते हैं। उन्होंने कहा, राम राज्य की बात की जा रही है। मैं कह नहीं सकता कि हम ‘राम राज्य’ के करीब पहुंच सकते हैं। लेकिन अगर हम ‘राम राज्य’ की कल्पना करते हैं तो उसमें सभी को बेहतर और नि:शुल्क शिक्षा तथा स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं मिलनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं सभी को उपलब्ध होनी चाहिए भले ही वे अमीर हो या गरीब और ”हमारी सरकार उस दिशा में काम करने का प्रयास कर रही है।

इस कार्यक्रम में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, स्थानीय विधायक प्रहलाद सिंह साहनी और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। केजरीवाल ने कहा कि नए अस्पतालों का निर्माण और मौजूदा अस्पतालों में बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को बढ़ाने से दिल्ली की स्वास्थ्य प्रणाली अंतरराष्ट्रीय मानकों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मानदंडों के अनुरूप हो जाएगी। दिल्ली सरकार ने अरुणा आसफ अली अस्पताल में भू-तल के अलावा तीन मंजिला नए ओपीडी ब्लॉक के निर्माण पर लगभग 22.8 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक ब्लॉक में 25 परामर्श कक्ष, दो लिफ्ट और दो सीढ़ियां हैं। इस निर्माण को पूरा करने में लगभग एक साल का समय लगा। पुराने ब्लॉक में आवश्यक जगह और अन्य सुविधाओं का अभाव था। नया ब्लॉक विशाल, केंद्रीय रूप से वातानुकूलित है, जिसमें विशेषज्ञों के लिए कमरे उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले लगभग 800-1,000 मरीज प्रतिदिन अस्पताल आते थे, अब नए ओपीडी ब्लॉक के खुलने के बाद यह संख्या दो से तीन गुना तक बढ़ सकती है।

केजरीवाल ने कहा, एक तरफ, हमने सरकारी अस्पतालों की स्थिति और गुणवत्ता में सुधार करने की कोशिश की, कई मोहल्ला क्लीनिक और पॉलीक्लिनिक बनाए… दूसरी तरफ, हम मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में कामयाब रहे। सरकारी अस्पतालों में सभी दवाएं, जांचें, इलाज और ऑपरेशन मुफ़्त उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में आगामी 11 अस्पतालों के बारे में आंकड़े साझा किए। इन 11 अस्पतालों में 10,000 बिस्तरों की सुविधा होगी। इनमें सिरसपुर (1,164 बिस्तर), ज्वालापुरी (691), मादीपुर (691), हस्तसाल (691), शालीमार बाग (1,430), सुल्तानपुरी (525), चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय एनेक्सी (610) के अलावा जीटीबी अस्पताल एनेक्सी (1,912), सरिता विहार (336), गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल एनेक्सी (1,565) और किरारी (485 बिस्तर) अस्पताल शामिल हैं।

41 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here