आज से तीन दिवसीय पंजाब दौरे पर रहेंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

0
115

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बुधवार से पंजाब के तीन-दिवसीय दौरे पर रहेंगे। सूत्रों ने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान केजरीवाल कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे और आप के कुछ सबसे प्रमुख चुनावी वादों को पूरा करेंगे। इसके अतिरिक्त, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आप संयोजक के दौरे के दौरान एक प्रमुख नीति की घोषणा कर सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि राज्य के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की आप की गारंटी के तहत केजरीवाल बुधवार को मान की उपस्थिति में अमृतसर में एक ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ का उद्घाटन करेंगे। यह पंजाब का पहला ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ होगा। सूत्रों ने कहा कि आने वाले दिनों में आप सरकार राज्य में 117 ऐसे स्कूल खोलेगी। केजरीवाल और मान अमृतसर में एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here