छह जनवरी को गुजरात दौरे पर रवाना होंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल

36
205

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। आप सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अपनी चुनावी यात्रा के दौरान जन सभाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि वह इस दौरान जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) नेता चैतर वसावा से भी मिल सकते हैं। आप नेताओं का आरोप है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकता है। इस बीच केजरीवाल के गुजरात दौरे से जुड़ी यह जानकारी सामने आई है।

36 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here