महर्षि वाल्मीकि के हाथ में कलम शिक्षा के माध्यम से उन्नति को रेखांकित करती है: आतिशी

0
4

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर कहा कि महर्षि वाल्मीकि के हाथ में कलम इस बात की प्रतीक है कि कोई भी शिक्षा के माध्यम से प्रगति कर सकता है, चाहे समाज में वह किसी भी ओहदे पर हो। मुख्यमंत्री आतिशी आज शहर में पंचकुइयां मार्ग स्थित वाल्मीकि मंदिर पहुंचीं। उन्होंने कहा, ”भगवान वाल्मीकि ने सिखाया था कि शिक्षा सामाजिक उन्नति का मार्ग है और उनके बताए रास्ते पर चलते हुए हम दिल्ली के हर बच्चे को विश्वस्तरीय शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” आतिशी ने कहा कि हमारे समाज की प्रगति हमारे बच्चों की शिक्षा से सीधे तौर पर जुड़ी है।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) वंचित वर्ग के बच्चों को विश्वस्तरीय सुरक्षा देकर और उन्हें सशक्त बनाकर सही मायने में महर्षि वाल्मीकि के पदचिह्नों पर चल रही है। उन्होंने कहा, ”हम महर्षि वाल्मीकि के धर्म, समानता और मानवता के मूल्यों को कायम रखकर एक शिक्षित और विकसित भारत के लिए समर्पित हैं।” आतिशी ने ‘एक्स’ पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ”भगवान वाल्मीकि के प्रकटोत्सव के मौके पर पंचकुइयां रोड पर स्थित वाल्मीकि मंदिर पहुंची और उनका आशीर्वाद लिया।