दिल्ली के सीएम केजरीवाल आज गुजरात दौरे पर, वडोदरा में करेंगे ‘टाउन हॉल’ बैठक

33
266

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय समन्वयक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को गुजरात का एकदिवसीय दौरा करेंगे और वडोदरा में एक ‘टाउन हॉल’ बैठक करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित गुजरात में इस साल बाद में विधानसभा चुनाव होने हैं और ‘आप’ नेता ने लोगों तक पहुंच बनाने के लिए हाल में राज्य का कई बार दौरा किया है।

‘आप’ की राज्य इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने बताया कि केजरीवाल टाउन हॉल बैठक में शामिल होने से पहले मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन करेंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बुधवार को अहमदाबाद का दौरा करेंगे और उत्तरी गुजरात में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने से पहले साबरमती आश्रम जाएंगे। केजरीवाल ने पिछले सप्ताह भी गुजरात में टाउन हॉल बैठकें की थीं। उन्होंने गुजरात में ऑटो-रिक्शा चालकों, वकीलों और अन्य लोगों से बात की थी।

33 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here