जन सुनवाई सिर्फ मेरे आवास पर ही नहीं, बल्कि हर विधानसभा क्षेत्र में होगी: सीएम रेखा गुप्ता

0
43

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कैंप कार्यालय में उन पर हुए हमले के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को कहा कि उनका ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम हर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा और यह केवल उनके आवास तक ही सीमित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि वह दिल्लीवासियों के हितों के लिए लड़ना कभी बंद नहीं कर सकतीं। गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया, “मेरे जीवन का हर क्षण और मेरे शरीर का हर कण दिल्ली के लिए समर्पित है।” उन्होंने कहा, “इन सभी अप्रत्याशित झटकों के बावजूद, मैं दिल्ली को कभी नहीं छोड़ूंगी।” मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”अब जनसुनवाई केवल मेरे घर पर ही नहीं, दिल्ली की हर विधानसभा में होगी। आपकी मुख्यमंत्री, आपके द्वार।

अपने पिता की शिक्षाओं को याद करते हुए गुप्ता ने कहा, ”महिलाओं में तकलीफों से लड़ने की दोहरी ताक़त होती है। उन्हें अपने आप को साबित करने के लिए अनगिनत परीक्षाएं देनी पड़ती हैं। मैं भी तैयार हूं।” मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं जब कॉलेज में थी, तब पापा ने मुझे कार चलाने के लिए दी। एक दिन बड़ा हादसा हो गया। मैं डर गई और मुझे दोबारा कार को हाथ लगाने से डर लगने लगा। तब पापा ने कहा कि जीवन में दुर्घटनाएं होती रहती हैं, डरकर रुकना नहीं है। आप रास्ते पर चलना नहीं छोड़ सकती।” उन्होंने कहा, “आज उनकी वही सीख फिर याद आ रही है। कल फिर एक दुर्घटना हुई, लेकिन मैं दिल्लीवासियों के हितों के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ सकती।