बाबासाहेब की विचारधारा के खिलाफ है केजरीवाल : कांग्रेस

0
12

कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि अपने कार्यालय में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर और शहीद भगत सिंह के चित्र लगाने वाले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दोनों महापुरुषों की विचारधारा के खिलाफ हैं। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में पार्टी नेता राजेंद्र पाल गौतम ने संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि केजरीवाल कभी जाति जनगणना और सामाजिक न्याय के विषय पर नहीं बोलते। केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे और अब कांग्रेस में शामिल हो चुके गौतम ने आरोप लगाया, ‘अरविंद केजरीवाल अपने कार्यालय में एक तरफ बाबा साहेब आंबेडकर जी और दूसरी तरफ शहीद भगत सिंह जी की तस्वीर लगाते हैं। लेकिन सच्चाई है कि वह इन दोनों से ही नफरत करते हैं। केजरीवाल इन दोनों की ही विचारधारा के खिलाफ हैं।’

उन्होंने कहा, ‘आपने (मीडिया) केजरीवाल जी के मुंह से कभी भी जातिगत जनगणना की बात नहीं सुनी होगी, जिससे सभी को उनका हक मिल सके। अरविंद केजरीवाल सामाजिक न्याय के विषय में कभी नहीं बोलते।’ कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने भाजपा पर आरक्षण की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने दिल्ली विश्वविद्यालय में मनुस्मृति को पाठ्यक्रम में शामिल करने के विचार का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ‘जहां हम संविधान में दिए गए अधिकारों की बात करते हैं, वहीं भाजपा दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों के पदों को आरक्षण की श्रेणी से बाहर करने करने की बात करती है।” दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा। मतगणना आठ फरवरी को होगी।