राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में भाजपा पर भरोसा नहीं किया जा सकता: कांग्रेस

40
206

नई दिल्ली। कांग्रेस ने ‘अग्निपथ’ योजना और कुछ अन्य विषयों का हवाला देते हुए दावा किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भरोसा नहीं किया जा सकता। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 साल के शासनकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित कई विफलताएं देखने को मिलीं। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”पिछले 10 वर्षों में यह स्पष्ट रूप से दिखा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में भाजपा पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।” रमेश ने कहा, ” अग्निवीर से सेना कमज़ोर हुई, सेना में जवानों की गंभीर कमी है, रक्षा पर खर्च घटा, चीन को क्लीन चिट दी गई, ‘मोदानी’ का रक्षा उद्योग पर कब्ज़ा हो गया।

40 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here