Delhi Crime News: माँ बनी अपनी ही बच्ची की कातिल, जानिए क्यों लेली 2 महीने की मासूम की जान

0
251

दिल्ली(delhi) में एक महिला ने अपनी दो माह की मासूम बेटी की हत्या कर दी. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, मामले की जांच कर रही पुलिस(delhi police) ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, मामला दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर(malviya nagar) इलाके का है. कहा जा रहा है कि 2 माह की बेटी अनन्या की हत्या कर मां ने उसे छिपाने के लिए ओवन के अंदर रख दिया था. आरोपी महिला ने पुलिस को बताया है कि उसने रविवार को रात 12 बजे ही बच्ची की गला दबाकर हत्या(murder) कर दी थी. लेकिन अगले दिन लोगों को इसके बारे में जानकारी मिली, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

जानकारी के मुताबिक, परिजनों को बच्ची की मां डिम्पल पर ही हत्या का पूरा शक था. बच्ची के पिता गुलशन ने बताया कि हमारे बीच मे कोई झगड़ा नहीं था. वो लोग घर के नीचे बनी दुकान में बैठे थे. जब ऊपर शोर हुआ तो हम सभी ऊपर भागे. दरवाजा बंद होने के बाद शीशा तोड़कर अंदर गए. पति के मुताबिक, उसकी पत्नी डिंपल ने कई अलग- अलग बयान दिए. उसने कहा कि उससे बच्ची गिर गई थी. फिर, वाशिंग मशीन में भी डालने की बात बताई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here