Delhi Sarkar Decision: प्राथमिक कक्षाओं में खाली सीटों को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा आदेश

106
401

दिल्ली सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अपने स्कूलों में पूर्व प्राथमिक और प्राथमिक कक्षाओं की खाली सीटों पर दाखिले के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने एक आदेश में कहा, विद्यार्थियों को दूसरी से पांचवीं कक्षा में 11 मई से पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। आवश्यक दस्तावेज़ की अनुपलब्धता के कारण किसी भी दिव्यांग, अनाथ, प्रवासी या बेघर को प्रवेश देने से मना नहीं किया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि अगर कोई विद्यार्थी पिछले सत्रों के दौरान लंबे समय से अनुपस्थित रहने के बाद स्कूल में दोबारा दाखिला लेना चाहता है तो उसे प्रवेश से मना नहीं किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here