मंत्री सौरभ भारद्वाज का दावा, केजरीवाल के खिलाफ साजिशों के चलते भाजपा से जनता नाराज

0
3

आम आदमी पार्टी नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज का दावा है कि दिल्ली में कल जो राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है, उसके चलते अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की गई साजिशों के चलते दिल्ली की जनता भाजपा से बेहद नाराज है। अब दिल्ली की जनता चाहती है कि जल्द से जल्द चुनाव हो, वह दोबारा ईमानदारी के नाम पर चुनाव लड़ने वाले अपने नेता अरविंद केजरीवाल को फिर मुख्यमंत्री की गद्दी पर बिठा सके।

आप मुख्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की चर्चा आज दुनिया के हर कोने में, भारती की गर गली में और दिल्ली के पार्कों में बैठे लोगों के बीच हो रही है। लोग भरोसा नहीं कर पा रहे है एक मौजूदा मुख्यमंत्री जेल से निकलने के बाद खुद ही ऐलान कर रहा है कि वह इस्तीफा देगा। जनता उसे ईमानदारी मानती है तो वोट दे तभी वह दोबारा मुख्यमंत्री बनेगा। मेरा मानना है देश में जाति, धर्म और भाषा के नाम पर बहुत चुनाव लड़े जाते है। यह देश का पहला चुनाव होगा, जिसमें एख मुख्यमंत्री कह रहा है कि ईमानदारी के नाम पर चुनाव लड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा तब की है जब देश की केंद्र सरकार सभी जांच एजेंसियों को एक साथ लेकर उनके पीछे लगी हुई है। उन्हें बदनाम करने की कोई कोशिश नहीं छोड़ी है। दो साल में भाजपा ने क्या-क्या नहीं किया है। उसके बाद भी उस मुख्यमंत्री का विश्वास अपनी जनता, अपनी ईमानदारी पर है। वह मुख्यमंत्री कह रहा है कि मुझे मेरी ईमानदारी पर वोट दीजिएगा। उसने केंद्र सरकार की जांच एजेंसियों को फेल करके, जेल से रिहा होने के बाद कह रहा है कि अब मैं जनता की अदालत में जाऊंगा। अगर जनता कहेगी कि हमारा मुख्यमंत्री ईमानदार है तो तब कुर्सी पर बैठूंगा।