Delhi News: राजधानी में कहां कितने चल रहे मोहल्ला क्लीनिक, दिल्ली सरकार ने दिया जवाब

16
332
mohalla clinic
mohalla clinic

दिल्ली में कुल 520 मोहल्ला क्लीनिक में से 326 का संचालन अस्थायी कक्षों (पोर्टा केबिन) जबकि 166 का संचालन किराये के मकानों में किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। दिल्ली सरकार का लक्ष्य 1,000 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक (एएएमसी) खोलने का है। हाल में संपन्न हुए दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कुल 520 मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं (जिनमें से 24 शाम ​​की पाली में संचालित हो रहे हैं) जबकि 326 मोहल्ला क्लीनिक का ‘पोर्टा केबिन’ में संचालन किया जा रहा है। आंकड़ों के अनुसार 166 का संचालन किराए के मकानों में किया जा रहा है। विभाग ने एक अन्य जवाब में कहा कि 2021-22 के लिए 42 नये मोहल्ला क्लीनिक खोलने का प्रस्ताव था।

16 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here