मनीष सिसोदिया ने स्कूल दौरे को लेकर प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, कहा : जनता को आप को चुनने का विकल्प

28
221

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे समय गुजरात के एक स्कूल का दौरा किया और एक बेंच पर बैठकर छात्रों से बातचीत की, जब राज्य के लोगों के पास आम आदमी पार्टी (आप) को सत्ता में लाने का विकल्प है। सिसोदिया ने दावा किया कि आप को स्कूल बनाने के लिए जाना जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर जिले के अडलाज शहर में ‘मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ पहल की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने एक स्कूल का दौरा किया और कक्षा में एक बेंच पर बैठ कर छात्रों के साथ बातचीत की।

सिसोदिया ने कहा, जब गुजरात के लोगों के पास अरविंद केजरीवाल जैसा नेता चुनने का विकल्प है, जो स्कूल बनाते हैं, तो प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं-देखिए, मैंने भी एक स्कूल बनाया है। अच्छा होता कि गुजरात में पिछले 27 साल के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन के यह (स्कूल) बनाया जाता। सिसोदिया ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री को सरकारी स्कूल में बैठे और बच्चों के साथ तस्वीरें खिंचवाते देखकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, लेकिन अफसोस की बात है कि यह काम 27 साल पहले हो गया होता तो हर शहर में हर बच्चे को बेहतरीन स्कूल मिल जाता। आज, जब गुजरात की जनता सरकार बदलने के लिए दृढ़ दिख रही है तो आप बच्चों के साथ बैठ रहे हैं। हम यह सब काम सात साल (दिल्ली में) में कर सकते हैं, तो गुजरात में भाजपा के 27 साल के शासन में और भी बहुत कुछ हो सकता था।

आप नेता राज्य में साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी के प्रचार के सिलसिले में गुजरात में हैं। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा सरकार ने ऐसी प्रणाली बनाई है जहां एक शिक्षक को जूनागढ़ में रैली के लिए लोगों को लाने की खातिर बस के कंडक्टर के रूप में काम करने के लिए बाध्य किया गया था।

28 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here